रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान और खीरा ग्राम पंचायत में यूपी की एके इन्फ्राड्रीम कंपनी बगैर पंचायत की एनओसी जमीन खरीद-बिक्री कर रही है। सैकड़ों किसान जमीन बेचकर भी ठगे जा रहे हैं, वहीं प्लॉट खरीदने वाले लोग भी अधूरी सुविधाओं के कारण परेशान हैं। राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से विवादित और शामिलात भूमि का भी नामांतरण और नक्शा तरमीम किया जा रहा है।
By: Yogesh Patel
Sep 15, 20254 hours ago