रीवा के नेशनल हॉस्पिटल में डॉ. पूजा गंगवार और उनकी टीम ने एक 32 वर्षीय महिला की जान उस वक्त बचाई जब उसे रप्चर्ड एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी की जानलेवा स्थिति में भर्ती किया गया। आधुनिक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से सफल ऑपरेशन कर आंतरिक रक्तस्राव को रोका गया। यह उपलब्धि रीवा जैसे छोटे शहर में चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सफलता है। जानिए इस साइलेंट मेडिकल इमरजेंसी के लक्षण और समय पर इलाज का महत्व।
By: Yogesh Patel
Jul 29, 202510:44 PM