Home | राष्ट्रीय-राजमार्ग-39-दुर्घटना
सीधी जिले के पड़रा ओव्हरब्रिज जंक्शन पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार गौवंशों की मौत हो गई और दो बछड़े गंभीर रूप से घायल हो गए। गौसेवकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर कांजी हाउस पहुंचाया। घटना पर आक्रोश जताते हुए गौसेवकों ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और लापरवाह गौपालकों को जिम्मेदार ठहराया और कठोर कानून व प्रभावी गौशालाओं की मांग की।
By: Yogesh Patel
Sep 04, 20259:47 PM