एनसीएल दूधिचुआ परियोजना में ड्रगलाइन कॉपर केबल चोरी और सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमले में शामिल कबाड़ी गिरोह को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के 5 आरोपी चोरी की योजना बनाते हुए पकड़े गए। इनमें से कुछ आरोपियों ने पूर्व में खदान में ड्यूटी कर रहे एक रिटायर्ड आर्मीमैन गार्ड पर टांगी से हमला कर उसकी आंख तक फोड़ दी थी।
By: Yogesh Patel
Jul 18, 20257 hours ago