बीसीसीआई हर फार्मेट में करेगी चमत्कारिक बदलाव, रणनीति बनाने में जुटी

बीसीसीआई हर फॉर्मेट में अलग कप्तान को लेकर मूड बना चुका है, साथ ही हर फॉर्मेट का एक अलग पूल भी तैयार होगा। हालांकि टी-20 कप्तान को लेकर ऐसी एक रिपोर्ट पहले भी सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि टी-20 टीम की जिम्मेदारी आलराउंटर हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है।

बीसीसीआई हर फार्मेट में करेगी चमत्कारिक बदलाव, रणनीति बनाने में जुटी

नई दिल्ली। टीम इंडिया बीते 9 सालों से आईसीसी द्वारा आयोजित बड़े टूर्नामेंटों में कोई बड़ी ट्राफी नहीं जीत पाई है। अभी हाल ही में आस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद से बीसीसीआई नई रणनीति बनाने में जुट गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब हर फार्मेट के लिए अलग तरह से काम करना शुरू कर दिया है। यह बदलाव नए साल में देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक हर फार्मेट यानि वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों के लिए एक अलग टीम बनाई जाएगी। इतना ही नहीं, इसके लीडर और रणनीति भी अलग होगी।  रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई हर फॉर्मेट में अलग कप्तान को लेकर मूड बना चुका है, साथ ही हर फॉर्मेट का एक अलग पूल भी तैयार होगा। हालांकि टी-20 कप्तान को लेकर ऐसी एक रिपोर्ट पहले भी सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि टी-20 टीम की जिम्मेदारी आलराउंटर हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है।

वनडे वर्ल्ड कप में चमत्कारिक बदलाव संभव नहीं
बता दें कि टीम इंडिया को अगले साल यानि 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलना है। हालांकि टीम इंडिया के एशिया कप खेलने पर संशय बना हुआ है, ऐसा इसलिए की यह एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा ऐसे में इस फॉर्मेट में तुरंत कोई बड़ा चमत्कारिक बदलाव संभव नहीं है, ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।  

टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार
बता दें कि टीम इंडिया लगभग एक दशक से किसी आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार में है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आखिरी बार भारत को साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने को मिली थी, उसके बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर भारत कब्जा नहीं कर पाया है। आने वाले वक्त में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और भारत की नजर इन लक्ष्यों को भेदने पर है।