गैरतगंज। रायसेन जिले के गैरतगंज में दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं में हर्ष की लहर है। जिसमें बेटियों द्वारा जिले का नाम रोशन कर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त किया। ये बात अलग है कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने अपना वर्चस्व कायम रखा है इसी श्रृंखला में नगर के सराफा व्यापारी की पुत्री अंशिता सोनी ने सी बी एस ई 10वीं कक्षा में कड़ी मेहनत,रात दिन पढ़ाई कर 93% प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता पिता सहित नगर का नाम रोशन किया है। परिणाम को लेकर जब अंशिता से पूछा गया तो अंशिता ने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता अनिल सोनी,श्रीमति साधना सोनी माँ सहित अपने स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया।
भविष्य में आईएस की करेगी तैयारी:-
अंशिता सोनी से जब भविष्य को लेकर पूछा गया तो अंशिता ने बताया कि आगे चलकर आईएस की दिन रात तैयारी कर रहीं है और वह आईएस बनकर देश की सेवा करना मेरा सपना है। इस मौके पर अंशिता सोनी की दादी श्री मति रूपवती सोनी, दादा किशनलाल सोनी, चाचा आशीष सोनी, आराधना सोनी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।