कन्हैया कुमार हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जानें क्या है फिल्म की कहानी और रिलीज से पहले किन कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
By: Ajay Tiwari
Aug 08, 20256:13 PM
उदयपुर: स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
कन्हैया कुमार हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' शुक्रवार को देशभर के 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद आखिरकार दर्शकों के लिए पेश किया गया। इस मौके पर कन्हैया कुमार के बेटे पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म देखने पहुंचे।
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' उदयपुर के दर्जी कन्हैया कुमार की कहानी पर आधारित है, जिनकी 28 जून, 2022 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण हत्या कर दी गई थी। उन्होंने यह पोस्ट भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शेयर किया था। इस घटना के बाद देशभर में मोहम्मद टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता अमित जानी की इस फिल्म को शुरुआत में कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा। कन्हैया की हत्या के आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के अलावा एक आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर 10 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। जावेद के वकील का तर्क था कि यह फिल्म उनके मुवक्किल के न्यायिक अधिकारों को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसने 25 जुलाई को फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी।