रायसेन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन के बाड़ी विकासखण्ड में नर्मदा पथ सर्वेक्षण जन जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्राम मोतालसर, सेमरी घाट, वागलवाड़ा, सतरावन, डूमर, घाट पिपरिया में यात्रा पहुंची। सुबह श्रमदान किया गया तथा फिर मां नर्मदा की आरती की गई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ एक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह द्वारा ग्रामीणों को नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरूकता के विषय में बताया गया। उन्हें ग्रामीणों से कहा कि वृक्षारोपण और स्वच्छता में सबका सहयोग जरूरी है। नर्मदा नदी के घाटों की स्वच्छता हेतु सभी योगदान दें। साथ ही ग्रामीणों को नर्मदा नदी तथा घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। नर्मदा पर सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा में ब्लॉक समन्वयक सविता कावरे, सभी नवांकुर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र उपाध्याय, ग्राम के प्रधान तथा संस्था के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।