सिलवानी।
काले हिरण का शिकार करने वाले आरोपी फैजल खान पिता खादिक को परिवार जनो ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वन कर्मियों के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी के घर से अप्रैल माह की 15 तारीख को मुखबिर की सूचना पर घर में फ्रिज में रखे संदिग्ध मांस को जप्त किया था। जप्त किए गए मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर की लैब में भेजा गया था। जहां से बीते दिनो काले हिरण का मांस होने की रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने आरोपी के विरुद्व वन्य प्राणी के षिकार करने का प्रकरण दर्ज किया था।
हिंदु संगठनो ने किया था प्रदर्शन :-
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नगर के हिंदु संगठनो ने प्रदर्षन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी व आरोपी को बचाने मामले में लिप्त वन कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की थी। तथा ज्ञापन भी दिया था।
आरोपी के बैंक खाते को किया सील:-
शिकार के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने के साथ ही वन विभाग के द्वारा आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज एकरने के साथ ही बंदूूक का लायसेस निरस्त किए जाने, संपत्ति की जानकारी जुटाई जाने के साथ ही अन्य कार्रवाही भी की जा रही थी। जिसे लेकरप आरोपी कं परिजन दबाव में थे और उन्होेने आरोपी को वन विभाग के सुपुर्द दिया।
शिकार कांड में आ सकते है और भी नाम सामने :-
बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा आरोपी से पूंछताछ की जा रही है। पूंछताछ में शिकार कांड में शामिल अन्य लोगो के नाम सामने आ सकते हैं।