अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने कनाडा को निशाने पर लेते हुए कहा-अगर कनाडा अमेरिका समर्थित सुरक्षा योजनाओं से दूरी बनाकर चीन के करीब गया, तो चीन उसे एक साल के भीतर निगल जाएगा।
By: Arvind Mishra
Jan 24, 20269:48 AM
वॉशिंगटन। स्टार समाचार वेब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने कनाडा को निशाने पर लेते हुए कहा-अगर कनाडा अमेरिका समर्थित सुरक्षा योजनाओं से दूरी बनाकर चीन के करीब गया, तो चीन उसे एक साल के भीतर निगल जाएगा। ट्रंप का यह बयान कनाडा द्वारा उनके प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट का विरोध किए जाने के बाद सामने आया है। ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चीन कनाडा को पहले ही साल में खत्म कर देगा। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप किसी भी कीमत पर ग्रीनलैंड को कब्जा करना चाह रहे हैं। ट्रंप ने इसके लिए अपने सहयोगी देशों को भी नाराज कर दिया है। ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
चीन के साथ आर्थिक रिश्ते ठीक नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ग्रीनलैंड में गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा सिस्टम लगानी की योजना में हैं, लेकिन- इसका यूरोपीय देश समेत कनाडा ने विरोध किया है। ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कनाडा अमेरिका की व्यवस्था के बजाय चीन के साथ आर्थिक रिश्ते बढ़ाता है, तो बीजिंग एक साल के भीतर उसे निगल सकता है।
अमेरिका और कनाडा में तनाव
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता दिख रहा है। हाल ही में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वैश्विक राजनीति पर बोलते हुए कहा था कि दुनिया अब बड़े देशों की प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रवेश कर चुकी है और नियम आधारित व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका की टैरिफ नीति और दबाव की राजनीति का भी विरोध किया था।