दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं। नजफगढ़ के एक स्कूल और मालवीय नगर के एक अन्य स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है।
By: Arvind Mishra
Aug 20, 202510:38 AM
दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं। नजफगढ़ के एक स्कूल और मालवीय नगर के एक अन्य स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, राजधानी दिल्ली में बुधवार को फिर 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताजा मामले में ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से हड़कंप मच गया।
एहतियात के तौर पर आनन-फानन में सभी स्कूल परिसरों को खाली कराया गया। बम की धमकी की सूचना पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। छात्र-छात्राओं को वापस घर भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खुद को आतंकवादी 111 बताने वाले ग्रुप ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों को ईमेल भेजकर 25,000 डॉलर की मांग की। इसी समूह ने 18 अगस्त को भी कई स्कूलों को बम की धमकी भेजने के बाद कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 डॉलर की मांग की थी।
ईमेल में लिखा था-हमने आपके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है। छात्रों और कर्मचारियों का डाटा निकाला है और सभी सुरक्षा कैमरों को नुकसान पहुंचाया है। हम आपकी गतिविधियों पर रीयल-टाइम नजर रख रहे हैं। 48 घंटों के भीतर 2000 अमेरिकी डॉलर इथेरियम पते पर ट्रांसफर करें, वरना हम बम विस्फोट कर देंगे।
दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि अब ये आम हो चला है। इससे पहले, सोमवार यानी 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली थी। ये सभी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारका जिले के स्कूल थे। कई घंटे तक चली जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली थी।