इस्राइली सेना की तरफ से पिछले हफ्ते किए गए हवाई हमलों में हमास का स्वयंभू कमांडर मोहम्मद सिनवर मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसका शव खान यूनिस की एक सुरंग से बरामद हुआ
By: demonews
May 18, 2025just now
यरूशलम। गाजा में लगातार हमले कर रही इस्राइली सेना को बड़ी सफलता मिली है। इस्राइली सेना हमास के एक और कमांडर को मार गिराया है। इस्राइली हमलों में हमास कमांडर मोहम्मद सिनवर के साथ उसका भाई जकारिया सिनवर के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसी पुष्टि न तो इस्राइली सेना कर रही है, न ही इस मुद्दे पर हमास ने कोई प्रतिक्रिया दी है। इस्राइली रक्षा मंत्री ने इतना जरूर कहा है कि जैसे संकेत मिल रहे हैं, उनसे लगता है कि मोहम्मद व जकारिया सिनवर मारे जा चुके हैं।
पिछले हफ्ते मारा गया हमास की नया कमांडर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइली सेना की तरफ से पिछले हफ्ते किए गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों में हमास का स्वयंभू कमांडर मोहम्मद सिनवर मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसका शव खान यूनिस की एक सुरंग से बरामद हुआ। मोहम्मद हमास नेता याहया सिनवर का भाई था, जिसे इस्राइली सेना ने पिछले साल अक्तूबर में मार दिया था। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शनिवार रात इस्राइली हमलों में याहया का एक और भाई जकारिया सिनवर भी मारा गया।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुहम्मद सिनवर मंगलवार की रात यूरोपियन अस्पताल पर किए गए हमले मारा गया। माना जाता है कि अस्पताल के नीचे सुरंग बनी हुई थी, जिसका कमांडर कंपाउंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था और वहीं पर मोहम्मद सिनवर रह रहा था। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 16 लोगों के मारे जाने व 70 लोगों के घायल होने का दावा किया था। हालांकि, इसमें मोहम्मद सिनवर का उल्लेख नहीं था। सऊदी अरब के चैनल अल-हदाथ के अनुसार, मोहम्मद सिनवर का शव उसके अन्य 10 सहयोगियों के साथ हाल ही में निकाला गया गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना के भी मारे जाने के प्रमाण हैं।