प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम का मप्र दौरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अहम है, क्योंकि इस दिन फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। फिजी के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनों नेता करीब दो घंटे तक ग्वालियर में साथ रहेंगे।
By: Arvind Mishra
Aug 12, 2025just now
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम का मप्र दौरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अहम है, क्योंकि इस दिन फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। फिजी के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनों नेता करीब दो घंटे तक ग्वालियर में साथ रहेंगे। बताया जाता है कि फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू और पीएम मोदी ग्वालियर में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद दोनों नेता ग्वालियर का किला और तानसेन के मकबरे पर जा सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा संभावित है। गौरतलब है कि फिजी में भारतीय मूल की आबादी (विशेषकर गिरमिटिया मजदूरों के वंशज) लगभग 37 प्रतिशत हैं। फिजी में हिंदी और भोजपुरी जैसी भाषाएं, भारतीय त्योहार, भोजन और संस्कृति वहां प्रचलित हैं।
संभावित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर बाद तीन बजे ग्वालियर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी धार जाएंगे। धार जिले के बदनावर क्षेत्र में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। पीएम मित्रा पार्क का निर्माण पूरा होने पर पूरे मालवा क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। धार जिले का यह क्षेत्र पीथमपुर की तरह अब दूसरा वृहद औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार जिले का बदनावर क्षेत्र इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी एरिया का हिस्सा भी बनेगा। इससे इस क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां अपना उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों, उद्योग समूहों और कंपनियों को फोर लेन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।