घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन हरियाली दिखाई दी। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरूआती कारोबार में बाजार में सकारात्मक रुख के साथ काम होता दिखा। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
By: Arvind Mishra
Aug 04, 202521 hours ago
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन हरियाली दिखाई दी। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरूआती कारोबार में बाजार में सकारात्मक रुख के साथ काम होता दिखा। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। एक तरफ बीएसई सेंसेक्स 244 अंक चढ़कर 80844 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 65 अंकों की तेजी के साथ 24630 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 परसेंट और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी के साथ लग रहा है कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई गिरावट पर ब्रेक लगा है। गिफ्ट निफ्टी से भी आज मार्केट के पॉजिटिव शुरुआत होने के संकेत मिल रहे थे, जो 0.37 परसेंट की बढ़त के साथ 24,680 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनियों में टाटा स्टील, बीईएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त देखी गई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,366.40 करोड़ के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत गिरकर 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।