लखनऊ के आलमबाग में स्थित रेलवे अस्पताल में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं भर गया। आनन-फानन में 22 मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ये घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है।
By: Arvind Mishra
Oct 27, 202510:55 AM

लखनऊ। स्टार समाचार वेब
लखनऊ के आलमबाग में स्थित रेलवे अस्पताल में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं भर गया। आनन-फानन में 22 मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ये घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है। आग कैसे लगी इसकी सही वजह अब तक नहीं मिल पाई है। दरअसल, लखनऊ में उत्तर रेलवे के अस्पताल में सुबह आग लगी। सोमवार सुबह 5:30 बजे के आसपास ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्वर रूम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। धुएं से मरीजों का दम घुटने लगा। लेकिन समय रहते मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। दावा किया जा रहा है कि सर्वर रूम शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। आग बुझा दी गई है। वहीं रेलवे प्रशासन ने आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं उत्तर रेलवे डीआरएम सुनील वर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की टीम ने कमरा सील कर दिया है। फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। कोई कैजुअलिटी नहीं है।

रेलवे अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे के आसपास ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्वर रूम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। धुएं से मरीजों का दम घुटने लगा। मौके पर मौजूद स्टाफ ने सीसीयू में भर्ती 12 से अधिक मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। चूंकि आग सर्वर रूम में लगी थी, इसलिए बिजली के तारों और उपकरणों के जलने से तेज धुआं उठ रहा था।
फायर अलार्म बजने से लोग सतर्क हुए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।