12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 % या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का लैपटॉप का इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।
By: Star News
Jul 01, 20251 hour ago
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 % या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का लैपटॉप का इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रों को लैपटॉप वितरण समारोह आयोजत किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
इस योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। विद्यार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। सरकार इस वर्ष वर्ष 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि देगी।