राहुल गांधी सुबह दस बजे पीसीसी की तीसरी मंजिल पर सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें मप्र के संगठन के संदर्भ में चुनौतियों और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे पीसीसी के प्रथम तल पर कांग्रेस विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे।
By: Star News
-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल आएंगे भोपाल
-विधायक और सांसदों से जातिगत जनगणना पर होगा मंथन
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान भोपाल में पार्टी के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसका आयोजन दोपहर दो बजे रविंद्र भवन में होगा। इसमें केवल एआईसीसी और पीसीसी के डेलीगेट्स, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पार्टी द्वारा विशेष पास जारी किए जा रहे हैं। यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी सुबह दस बजे पीसीसी की तीसरी मंजिल पर सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें मप्र के संगठन के संदर्भ में चुनौतियों और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे पीसीसी के प्रथम तल पर कांग्रेस विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी 65 विधायक और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे। इन विधायकों, सांसदों से राहुल गांधी जातिगत जनगणना और विधानसभा, राज्यसभा में पार्टी के पक्ष को लेकर चर्चा करेंगे।
जिलों का होगा आवंटन
एआईसीसी द्वारा नियुक्त सभी आब्जर्वर्स को राहुल गांधी की बैठक में जिलों का आवंटन होगा। इसके बाद राहुल उन्हें अपने आवंटित जिले में जाकर संगठन सृजन अभियान के तहत किए जाने वाले कामों की जानकारी देंगे।
इसलिए अभियान...
कांग्रेस के सबसे खराब परफॉरमेंस वाले राज्य गुजरात में राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। उक्त अभियान अब मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा है। इसके तहत दिल्ली से हर जिले के लिए दूसरे राज्य के सीनियर लीडर को मप्र में आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। दिल्ली से 61 आब्जर्वर के साथ मप्र कांग्रेस भी हर जिले के लिए 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी। 5 लोगों की टीम एक जिले में जाकर कांग्रेस के पूरे संगठन का एक्सरे करेगी।