×

पीओजेके के प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी फौज ने बरसाईं गोलियां, छह की मौत

पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आत्मनिर्णय और 38 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुए प्रदर्शनों पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें छह से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फराबाद, मीरपुर और कोटली में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

By: Sandeep malviya

Oct 01, 202511:22 PM

view11

view0

पीओजेके के प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी फौज ने बरसाईं गोलियां, छह की मौत

मुजफ्फराबाद/जिनेवा।  पाकिस्तानी सेना का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर यानी पीओजेके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बेरहमी से फायरिंग की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें छह लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारी अपनी 38 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। इन मांगों में आत्मनिर्णय का अधिकार, सस्ती बिजली और आटा आपूर्ति जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 सितंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों को रोकने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने मुजफ्फराबाद और अन्य हिस्सों में गोलीबारी की। इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। सड़कों पर फौज तैनात कर लोगों को घरों में कैद करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और रेंजर्स को आंसू गैस के गोले दागते और लाठीचार्ज करते देखा गया।

प्रदर्शनकारियों की जिद

मीरपुर जिले के दुदयाल इलाके में प्रदर्शनकारियों ने एक मृतक का शव दफनाने से इंकार कर दिया और साफ कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता, अंतिम संस्कार नहीं होगा। वहीं, संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएसी) की अगुवाई में मीरपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में विशाल रैलियां निकाली गईं। इन रैलियों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी और एकजुटता को साफ कर दिया।

आंदोलन की पृष्ठभूमि

इन विरोध प्रदर्शनों की शुरूआत दो साल पहले हुई थी। उस समय लोग आटे और बिजली की नियमित व सब्सिडी वाली आपूर्ति की मांग कर रहे थे। धीरे-धीरे आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया और इसमें मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, आरक्षित सीटों की समाप्ति, और कश्मीरी अभिजात वर्ग के विशेषाधिकार खत्म करने जैसे मुद्दे भी जुड़ गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने दो साल पहले जो समझौता किया था, उसे लागू नहीं किया गया।

38 सूत्रीय मांगपत्र

इस बार प्रदर्शनकारियों ने 38 सूत्रीय मांगपत्र पेश किया है। इसमें 12 आरक्षित सीटों को खत्म करना, करों में छूट देना, सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करना, आटे और बिजली पर सब्सिडी जारी रखना और न्यायपालिका में सुधार जैसे मुद्दे शामिल हैं। इन मांगों को लेकर मुजफ्फराबाद के लाल चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जहां जेएसी नेता शौकत नवाज मीर ने लोगों को संबोधित किया और सरकार पर दबाव बढ़ाया।

पाकिस्तान पर गंभीर आरोप

जम्मू-कश्मीर नेशनल अलायंस के चेयरमैन महमूद कश्मीरी ने पाकिस्तान पर पीओजेके को सैन्य अड्डा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में सैनिक तैनात कर दिए हैं और हथियार आम नागरिकों में बांटे जा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे शांति पूर्ण प्रतिरोध पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद को चेतावनी दी कि फौज को तुरंत हटाए और आम नागरिकों की हत्या की साजिश रोके, वरना बड़ा जनविरोध खड़ा होगा।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सीपीएन-यूएसएल की सभा के विरोध में जेन-जी प्रदर्शनकारियों का बवाल,  लगा कर्फ्यू

1

0

सीपीएन-यूएसएल की सभा के विरोध में जेन-जी प्रदर्शनकारियों का बवाल,  लगा कर्फ्यू

नेपाल के बारा जिले में जेन जी युवाओं और सीपीएन यूएमएल कार्यकतार्ओं के बीच टकराव के बाद प्रशासन ने सिमरा एयरपोर्ट के आसपास कर्फ्यू लगा दिया। सीपीएन-यूएमएल के नेता शंकर पोखरेल और महेश बस्नेत के आगमन का विरोध कर रहे युवाओं ने एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया।

Loading...

Nov 19, 20255:52 PM

सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए रात्रिभोज में ट्रंप  के साथ नजर आए मस्क

1

0

सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए रात्रिभोज में ट्रंप  के साथ नजर आए मस्क

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ व्हाइट हाउस में रात्रिभोज में शामिल हुए, जो इस साल राष्ट्रपति से सार्वजनिक तकरार के बाद उनकी दूसरी सार्वजनिक मुलाकात थी। मस्क ने पहले चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था और बाद में उनके करीबी सलाहकार बने। लेकिन जल्द ही दोनों में कर और खर्च विधेयक को लेकर विवाद हो गया था। 

Loading...

Nov 19, 20255:51 PM

 2030 तक रूस-भारत का द्विपक्षीय व्यापार पहुंचेगा 100 बिलियन डॉलर : जयशंकर

2

0

 2030 तक रूस-भारत का द्विपक्षीय व्यापार पहुंचेगा 100 बिलियन डॉलर : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वाणिज्य दूतावास के खुलने से भारतीय और रूसी उद्योगों के बीच तकनीकी, वैज्ञानिक, आर्थिक और व्यापार सहयोग को सक्षम और मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

Loading...

Nov 19, 20255:49 PM

लाल किले से कश्मीर तक हमने कराए हमले : पाकिस्तानी नेता 

2

0

लाल किले से कश्मीर तक हमने कराए हमले : पाकिस्तानी नेता 

पाकिस्तान के बड़े नेता चौधरी अनवरुल हक ने कबूल किया है कि पाकिस्तान-समर्थित आतंकी समूह भारत में लाल किले से कश्मीर तक हमले कर रहे हैं। दिल्ली धमाके और पहलगाम हमले को उन्होंने जवाबी कार्रवाई बताया।

Loading...

Nov 19, 20255:47 PM

भारत की विकसित देशों को नसीहत- जलवायु वित्त में अरबों नहीं खरबों डॉलर दें 

1

0

भारत की विकसित देशों को नसीहत- जलवायु वित्त में अरबों नहीं खरबों डॉलर दें 

भूपेंद्र यादव ने कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज (कॉप-30) को ऐसे सम्मेलन के रूप में याद करने की अपील की, जिसमें वादों को लागू किया गया और वादों को पूरा करने वाले कॉप के रूप में याद रखने का आह्वान किया है।

Loading...

Nov 18, 20256:35 PM