पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाक संघर्ष खत्म कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की निर्णायक भूमिका से दक्षिण एशिया में शांति बहाल हुई।
By: Sandeep malviya
Nov 09, 20255:58 PM
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान संघर्ष खत्म कराने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मई महीने में ट्रंप के 'साहसी और निर्णायक नेतृत्व' की वजह से दोनों देशों के बीच युद्ध टल गया और दक्षिण एशिया में शांति बहाल हुई। शरीफ शनिवार को अजरबैजान के विजय दिवस परेड में बाकू में बोल रहे थे। उन्होंने कहा राष्ट्रपति ट्रंप की निर्णायक भूमिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने में अहम योगदान दिया। इससे लाखों लोगों की जान बची और क्षेत्र में स्थिरता आई।
भारत का रुख स्पष्ट : कोई तीसरा पक्ष नहीं
भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को आपसी समझौते से युद्धविराम हुआ था और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। भारत ने आॅपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया था, जो पाहलगाम आतंकी हमले के जवाब में था। उस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान कर चुका है कई बार ट्रंप की तारीफ
पाकिस्तान की सरकार ने कई बार ट्रंप की भूमिका की सराहना की है, यह कहते हुए कि उन्होंने मई के संघर्ष के दौरान मध्यस्थता कराई थी। ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर यह दावा किया था कि वॉशिंगटन की बातचीत के बाद दोनों देशों ने 'पूर्ण और तत्काल युद्धविराम' पर सहमति जताई।
कश्मीर मुद्दे का जिक्र
अपने संबोधन में शरीफ ने कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि अजरबैजान की कराबाख विजय उन सभी देशों के लिए आशा की किरण है जो अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं करेगा।