विस्फोट, चालीस लोग, आत्मघाती हमला
By: Sandeep malviya
May 21, 20255:38 PM
कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में एक स्कूल बस में आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, 40 घायल हुए हैं। यह विस्फोट खुजदार जिले में हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट कथित तौर पर आईईडी के जरिए किया गया। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने इसे कायरतापूर्ण और वीभत्स हमला बताया और कहा कि इसमें तीन बच्चे और दो वयस्क नागरिक मारे गए और कई बच्चे घायल हो गए हैं।
'कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारियों ने एकत्र किए सबूत'
खुजदार के उपायुक्त यासिर ने बताया कि जीरो प्वाइंट इलाके के पास हुए विस्फोट में 40 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमले के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच के लिए सबूत एकत्र किए। यासिर ने कहा कि शुरूआती जांच में यह संकेत मिल रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था।
शवों और और घायलों को सेना के अस्पताल ले जाया गया
उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को यहां से क्वेटा और कराची के अस्पतालों में भेजा जाएगा। शुरूआती रिपोर्ट से पता चला है कि विस्फोट में चार बच्चे मारे गए हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ और राष्ट्रपति जरदारी ने दुख जताया
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और मासूमों और उनके शिक्षकों की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश भी दिया। वहीं, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा की और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया।