अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए जल्द ही अनिवार्य ई-आधार प्रमाणीकरण शुरू होगा। रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा।
By: Star News
-रेलवे की बड़ी तैयारी... बुकिंग में नहीं होगा फर्जीवाड़ा
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से आधार कार्ड सत्यापित यूजर्स 10 फीसदी ही हैं। ऐसे में रेलवे ने ये कदम उठाने की तैयारी की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है। दरअसल, भारतीय रेलवे नया सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए जल्द ही अनिवार्य ई-आधार प्रमाणीकरण शुरू होगा। रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में इसके फायदे बताते हुए लिखा कि इस प्रणाली के जरिए रेलवे के वास्तविक उपयोगकतार्ओं को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक ये सिस्टम शुरू किया जा सकता है।
सिर्फ 10 फीसदी का आधार सत्यापित
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नजर डालें, तो फिलहाल इस पर 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से महज 10 प्रतिशत के आस-पास यूजर्स ही आधार सत्यापित हैंञ। रेलवे इसीलिए नियमों को सख्त बनाने जा रहा है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और मजबूत बनाया जा सके और सिर्फ आधार सत्यापित आईआरसीटीसी अकाउंट को ही तत्काल टिकट करने की अनुमति हो।
3.5 करोड़ फर्जी आईडी ब्लॉक
आईआरसीटीसी ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं, जिससे इसके प्लेटफॉर्म पर सिस्टम की भीड़भाड़ काफी कम हो गई है। इस एक्शन के पॉजिटिव रिजल्ट पहले ही सामने आ चुके हैं। प्लेटफॉर्म पर नए यूजर आईडी बनाने की तादाद हर रोज 60 हजार से 65 हजार से घटकर केवल 10,000 से 12,000 रह गई है, जिससे सिस्टम लोड कम हुआ है और टिकट आरक्षण सुव्यवस्थित हुआ है।