इस्राइली सेना ने गाजा पर हवाई हमलों में हमास के नौसैनिक बल के कमांडर रामजी रमजान अब्द अली सालेह समेत तीन लड़ाकों को मार गिराया। सालेह उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के नौसैन्य बल का प्रमुख था।
By: Sandeep malviya
Jul 06, 2025just now
गाजा पट्टी। इस्राइली सेना ने गाजा पर हवाई हमलों में हमास के नौसैनिक बल के कमांडर रामजी रमजान अब्द अली सालेह समेत तीन लड़ाकों को मार गिराया। सालेह उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के नौसैन्य बल का प्रमुख था। इस्राइली सेना ने गाजा में आतंकरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत उसने 24 घंटे के भीतर गाजा के 130 ठिकानों पर हमले किए।
इस्राइली सेना ने बताया कि सालेह आतंकी संगठन हमास का एक अहम सदस्य था। वह हाल के हफ्तों में गाजा पट्टी में सक्रिय इस्राइली सैनिकों के खिलाफ समुद्र के जरिये आतंकी हमलों की योजना बनाने और उनके क्रियान्वयन में शामिल था। सालेह के साथ हमास की मोर्टार शेल इकाई के उप प्रमुख हिशाम अयमान अतिया मंसूर व सेल से जुड़े निसिम मुहम्मद सुलेमान अबू सबहा भी मारे गए।
इस्राइली सशस्त्र सेना ने गाजा पट्टी में छापे मारे और हमले किए। दक्षिणी गाजा में लड़ाकू दलों ने खान यूनिस में हथियार व उपकरण बरामद किए। राफा के पड़ोस में स्थित जेनिना में आतंकी सुरंगों को नष्ट कर दिया। गाजा शहर में सैनिकों ने आतंकियों को मार गिराया और निगरानी चौकियों व आतंकी प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया। सेना ने एक विस्फोटक डिपो को भी नष्ट कर दिया। हमास की कई इमारतों को निशाना बनाया।
38 फलस्तीनी मारे गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए इस्राइली हमलों में कम से कम 38 फलस्तीनी मारे गए। ये हमले ऐसे वक्त में हुए हैं, जब इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्धविराम वार्ता के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं।