अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक विवाद के बीच संबंधों में नरमी के संकेत दिए हैं। हाल ही में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से जुड़े एक 'फर्जी' विज्ञापन को लेकर कनाडा पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। दक्षिण कोरिया में आयोजित एपीईसी शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाका हुई। ट्रंप ने कहा कि उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।
By: Sandeep malviya
Oct 30, 20256:00 PM
बुसान (दक्षिण कोरिया)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ जारी विवाद के बीच संबंधों में नरमी के संकेत दिए हैं। हाल ही में ट्रंप ने अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से जुड़े एक कथित 'फर्जी' विज्ञापन को लेकर कनाडा के खिलाफ व्यापारिक विवाद को बढ़ा दिया था। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ट्रंप के साथ बुधवार रात दक्षिण कोरिया में आयोजित
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के दौरान एक रात्रिभोज में शामिल हुए थे।
एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, हमारी कल रात उनसे बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनके इस बयान को कनाडा के साथ संबंधों में नरमी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ था।
ट्रंप ने कनाडा पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की
यह रात्रिभोज ऐसे समय में हुआ, जब पिछले हफ्ते अमेरिका और कनाडा के संबध और तनावपूर्ण हो गए थे। ट्रंप ने हाल ही में कनाडाई से आयात पर दस फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कनाडा ने 26 अक्तूबर को वर्ल्ड सीरीज (बेसबॉल चैंपियनशिप) के दौरान दिखाए गए एक टेलीविजन विज्ञापन में रीगन के 1987 के भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
विज्ञापन में दावे को बताया फर्जी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह विज्ञापन ओंटारियो सरकार की ओर से करीब 7.5 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार कराया गया था, जिसमें यह दिखाया गया था कि रीगन टैरिफ (आयात शुल्क) के खिलाफ थे। ट्रंप ने इस दावे को 'फर्जी' बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ का समर्थन करते थे, लेकिन कनाडा ने कहा कि वे नहीं करते थे! उनका विज्ञापन तुरंत हटाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने उसे वर्ल्ड सीरीज के दौरान चलने दिया।
ट्रंप ने कहा, तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और शत्रुतापूर्ण कदम उठाने के कारण मैं कनाडा पर अब टैरिफ दस फीसदी और बढ़ा रहा हूं। इस समय कनाडा के कई उत्पादों पर 35 फीसदी और उर्जा उत्पादों पर दस फीसदी टैरिफ लग रहा है। ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नया टैरिफ किन उत्पादों पर लागू होगा।
इस विज्ञापन विवाद ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया। सात अक्तूबर को ट्रंप और कार्नी ने वॉशिंगटन में व्यापार, सीमा सुरक्षा और द्विपक्षीय समझौतों पर बातचीत की थी। उस समय ट्रंप ने कहा था कि यह समझौता बहुत जटिल है, शायद किसी भी अन्य व्यापारिक समझौते से अधिक, क्योंकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं गहराई से जुड़ी हुई हैं। हालांकि कुछ सप्ताह बाद, एशिया यात्रा पर निकलने से पहले ट्रंप ने कार्नी से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था। व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा, नहीं, मेरी उनसे मिलने की कोई योजना नहीं है। इसके बाद ही उन्होंने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की और कनाडा पर 'फर्जी विज्ञापन' चलाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि कनाडा सुप्रीम कोर्ट के जरिए खुद को 'बचाने' की कोशिश कर रहा है।