महिला पटवारी ने फांसी लगाई, पति से अलग किराए के मकान में रहती थी
मायके से करती थी अप-डाउन, ढाई साल पहले हुई थी शादी, Used to do up-down with maiden, married two and a half years ago

जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पटवारी ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता उस वक्त चला जब साथी कर्मचारी उसके घर पहुंचा। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी शफीक खान के मुताबिक सितिका पटेल पति विकास वर्मा(28) पटवारी थी। वह शहपुरा में पदस्थ थी। वे यहां चौकीताल इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थी। बुधवार को उसने किराए के मकान में दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। उसके साथी कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। शुरूआत जांच में पता चला है कि मृतका का मायका गोटेगांव में है। वह अक्सर अप-डाउन करती थी।
पति से अलग रहती थी मृतका
जांच के दौरान पता चला है कि सितिका की शादी ढाई साल पहले जबलपुर के रहने वाले विकास वर्मा से परिवार की रजामंदी से हुई थी। उसका पति जबलपुर में रहता है, लेकिन वह पति से अलग किराए का मकान लेकर रह रही थी। पुलिस जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद होने का पता चला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन जबलपुर पहुंच गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी खान ने बताया कि मर्ग जांच में परिजनों के बाद व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।