स्टार मीडिया समूह मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है। समूह,पिछले 15 वर्षों से सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए समर्पित है। इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में सतना से स्टार समाचार पत्र के प्रकाशन के साथ हुई थी। इसके बाद भोपाल और रीवा में संस्करणों का विस्तार करते हुए समूह ने अलग पहचान बनाई।
समूह का मूल उद्देश्य है सच को सच के रूप में पाठकों के सामने प्रस्तुत करना। इस सिद्धांत के अनुगामी स्टार मीडिया ने राज्य के शहरी, कस्बाई के साथ ग्रामीण और आंचलिक क्षेत्रों में सरोकारों की पत्रकारिता से प्रभावी पहुंच बनाई है।
स्टार समाचार ने विश्वसनीयता, निष्पक्षता और जनहित से जुड़ी रिपोर्टिंग से पाठकों का स्नेह और विश्वास अर्जित किया है।
हमारा निरंतर प्रयास है कि लोकहित को प्राथमिकता देते हुए तथ्यपरक और सकारात्मक पत्रकारिता की परंपरा को और सशक्त किया जाए
May 19, 2025 1 minute ago