भोपाल के अयोध्या नगर निवासी एमबीए छात्र कुशाग्र पांडेय का शव मथुरा के एक होटल में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने भोपाल में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानिए क्या है पूरा मामला।
By: Ajay Tiwari
Jan 21, 20263:30 PM
मथुरा/भोपाल: स्टार समाचार वेब
भोपाल के अयोध्या नगर निवासी एक 23 वर्षीय एमबीए छात्र ने मथुरा के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कुशाग्र पांडेय के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, कुशाग्र 18 जनवरी को झांसी जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह गंतव्य तक नहीं पहुंचा और परिजनों का उससे संपर्क टूट गया, तो उन्होंने भोपाल जीआरपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच, कुशाग्र मथुरा पहुंचा और वहां धौलीप्याऊ क्षेत्र स्थित 'होटल कृष्णा पैराडाइज' में कमरा लेकर रुक गया।
पुलिस दरवाजा तोड़कर निकाला शव
सोमवार सुबह जब चेकआउट का समय बीत जाने के बाद भी कुशाग्र कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कुशाग्र का शव पंखे से लटका मिला। मथुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुशाग्र झांसी के बजाय मथुरा क्यों गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें...