आज 15 जुलाई 2025 को 24, 22 और 18 कैरेट सोने के दाम में आया हल्का उछाल, चांदी हुई सस्ती। जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, भोपाल और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों में आज के गोल्ड-सिल्वर रेट्स।
By: Star News
Jul 15, 202510:57 AM
नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब
15 जुलाई 2025 को सोने और चांदी के दामों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला है। सोने की कीमतों में जहां हल्का उछाल आया है, वहीं चांदी थोड़ी सस्ती हुई है। यदि आप आज खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताज़ा भाव ज़रूर जांच लें।
आज 24 कैरेट सोने का दाम 99,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कल (14 जुलाई 2025) 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत 91,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 74,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं, चांदी के भाव में आज मामूली गिरावट दर्ज हुई है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत अब 1,14,890 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।