बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई, मतदान 6 नवंबर को होगा। नामांकन खत्म होने के बाद भी महागठबंधन (कांग्रेस, RJD, CPI, VIP आदि) में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। RJD ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, जबकि कांग्रेस और CPIML ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। महागठबंधन के दलों ने 10 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। उधर, NDA (भाजपा, JDU आदि) में तालमेल है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक बि
By: Ajay Tiwari
Oct 18, 20255 hours ago
पटना. स्टार समाचार वेब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई, जिसका मतदान 6 नवंबर को होगा। नामांकन समाप्त होने के बावजूद महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है।
महागठबंधन में खींचतान और उम्मीदवार:
कांग्रेस ने 48 और सीपीआईएमएल (CPIML) ने 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
राजद (RJD) ने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन राजद, कांग्रेस और वीआईपी (VIP) अपने-अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल (चुनाव चिन्ह) देते रहे।
महागठबंधन की पार्टियों ने 10 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस और राजद 5 सीटों पर आमने-सामने हैं।
3 सीटों पर सीपीआई (CPI) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।
1 सीट पर वीआईपी और राजद में टक्कर होगी।
नाराज चल रहे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन कहा है कि वह डिप्टी सीएम बनेंगे और राज्यसभा नहीं जाएंगे।
पहले चरण की 121 सीटों पर महागठबंधन के 125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
राजद: 72
कांग्रेस: 24
लेफ्ट (वाम दल): 21
विकासशील इंसान पार्टी (VIP): 6
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP): 2
एनडीए और अमित शाह का दौरा:
एनडीए (NDA) की पांचों पार्टियों ने आपसी तालमेल से उम्मीदवार उतारे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर हैं।
वह आज (शनिवार) पटना में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।