गूगल ने भारत में AI और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अगले 5 वर्षों में $15 बिलियन निवेश की घोषणा की है। यह अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI केंद्र होगा, जिसमें अडानी समूह के साथ देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी शामिल है।
By: Ajay Tiwari
बिजनेस डेस्क. स्टार समाचार वेब
अमेरिका की तकनीकी दिग्गज गूगल (Google) ने भारत के डिजिटल भविष्य में एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले पाँच वर्षों में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) में $15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,25,000 करोड़) का निवेश करने की घोषणा की है। इस भारी-भरकम निवेश का उद्देश्य भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम मेधा (AI) केंद्र स्थापित करना है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना में गूगल, अडानी समूह (Adani Group) के साथ साझेदारी करेगी, जिसके तहत देश के सबसे बड़े डेटा सेंटर परिसर का निर्माण किया जाएगा।
अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI केंद्र
गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने स्पष्ट किया कि विशाखापत्तनम में बनने वाला यह AI केंद्र, अमेरिका के बाहर कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा AI केंद्र होगा। इस केंद्र में विशाल 'गीगावाट स्तर' का डेटा सेंटर परिसर, एक नया अंतर्राष्ट्रीय सब-सी गेटवे, और व्यापक ऊर्जा अवसंरचना का विकास किया जाएगा।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस पहल पर जोर देते हुए कहा कि यह केंद्र पूरे भारत में AI नवाचार को गति देगा, जिससे उन्नत तकनीक देश भर के उद्यमों और सामान्य उपयोगकर्ताओं तक पहुँच सकेगी।
भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस परियोजना को केवल बुनियादी ढांचे में निवेश नहीं, बल्कि "भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश" बताया। गूगल और अडानीकॉनेक्स (AdaniConneX) के बीच सहयोग से केंद्र के लिए आवश्यक नई और हरित ऊर्जा अवसंरचना विकसित की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण घोषणा के दौरान भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। वित्त मंत्री ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे और AI नवाचार के लिए सही अवसर प्रस्तुत करता है।