इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
By: Ajay Tiwari
नई दिल्ली. स्टार समाचार, एज्युकेशन डेस्क
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब IOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ने IOB LBO परिणाम 2025 को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कर सकते हैं।
यह भर्ती परीक्षा 12 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य, अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता, और अंग्रेजी जैसे विषयों से कुल 140 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित थे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी, और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 400 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
रिजल्ट ऐसे करें चेक:
सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.iob.bank.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "करियर" सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद "लोकल बैंक ऑफिसर रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
की वर्ड: