×

6 साल बाद भी मरीजों को तरसा रहा शहडोल मेडिकल कॉलेज, मशीनें हैं लेकिन डॉक्टर नहीं — आदिवासी क्षेत्र के लिए बना अस्पताल सुविधाओं के नाम पर दिखावा बनकर रह गया

शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग और मशीनें हैं, लेकिन डॉक्टर, टेक्नीशियन और स्टाफ की भारी कमी है। एमआरआई, सीटी स्कैन और ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं कागज़ों में हैं, लेकिन मरीजों को बाहर भटकना पड़ रहा है। 6 साल में भी व्यवस्था नहीं सुधरी, नौकरशाही की उदासीनता ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है।

By: Yogesh Patel

Jul 29, 20259:46 PM

view13

view0

6 साल बाद भी मरीजों को तरसा रहा शहडोल मेडिकल कॉलेज, मशीनें हैं लेकिन डॉक्टर नहीं — आदिवासी क्षेत्र के लिए बना अस्पताल सुविधाओं के नाम पर दिखावा बनकर रह गया

हाइलाइट्स

  • 450 करोड़ की लागत से बनी बिल्डिंग, लेकिन न डॉक्टर हैं, न टेक्नीशियन - मरीज मजबूरन प्राइवेट क्लीनिक की शरण में।
  • एमआरआई, सीटी स्कैन, और ब्लड बैंक जैसी जरूरी सुविधाएं सिर्फ नाम की - मरीजों को रोजमर्रा में झेलनी पड़ती है परेशानी।
  • मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर नौकरशाही का शिकंजा, डीन के कार्यकाल में और बदतर हुई हालात।

शहडोल, स्टार समाचार वेब

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा एवं उपचार के लिए जिला मुख्यालय से सटे चांपा में बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी। जिससे संभाग के आदिवासी बहुल क्षेत्र के आसपास के विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन कर सके। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग भी लगभग 450 करोड़ रुपए में बना कर दी गई लेकिन इसका सम्पूर्ण लाभ नागरिकों को आज भी नहीं मिल पा रहा। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में तो बिल्डिंग, मशीन इत्यादि अन्य चीजें दे दी गई है लेकिन इन्हें चलाने वाले ना तो डॉक्टर हैं और ना ही टेक्नीशियन। जिससे लैब में पड़े मशीन खराब हो रही हैं और इनका उपयोग लोगों की उपचार के लिए नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को इन मशीनों से जांच के लिए काफी दूर जिला चिकित्सालय व निजी क्लीनिक जाना पड़ रहा है। 

एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए जाना पड़ रहा बाहर

मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग में बकायदा सिटी स्कैन के लिए स्थान व मशीन भी उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद भी मेडिकल कॉलेज के मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है  क्योंकि यहां यह सुविधा अभी तक प्रारंभ नहीं कि गई है। बताया गया है कि अगर किसी को भी सीटी स्कैन व एमआरआई कराना होता है तो वह जिला चिकित्सालय या किसी प्राइवेट क्लीनिक का सहारा लेता है। जहां पर मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक पर खासी मोटी रकम देना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसे भी मरीज रहते हैं जिनके पास पैसे की कमी के अभाव में वह जिला चिकित्सालय के आए दिन चक्कर काटते रहते हैं तब उन्हें जाकर कहीं सीटी स्कैन हो पता है फिर सिटी स्कैन होने के बाद मरीज को यह पता चलता है कि अब तो डॉक्टर साहब भी नहीं होंगे तो उन्हें अपना रिपोर्ट दिखाने के लिए फिर अगले दिन का इंतजार होता है।  इतने में मरीजों की स्थिति काफी बिगड़ जाती है और कुछ तो रेफर हो जाते हैं कुछ तो मेडिकल कॉलेज में ही दम तोड़ देते हैं।

ब्लड बैंक होने के बावजूद जिला अस्पताल की दौड़

मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लिए एक अच्छी बिल्डिंग और एक लैब होने के बावजूद भी वहां पर ब्लड बैंक चालू नहीं किया जा रहा है और भर्ती मरीज के परिजनों को ब्लड के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। साथ ही खून की पूर्ति हेतु दलालों के चक्कर काटने पड़ रहे है। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में जब किसी भी व्यक्ति या मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो मेडिकल कॉलेज से लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय में लोगों को ब्लड लेने के लिए जाना पड़ता है, जब कभी ज्यादा इमरजेंसी आती है तो कभी कोई भी पर्ची में डॉक्टर का साइन करना भूल जाते हैं तो ब्लड बैंक वाले उन्हें फिर से उसी रास्ते से 5 से 6 किलोमीटर दूर चलकर वहां से उपस्थित डॉक्टर से दस्खत कराकर दुबारा जाकर लोगों को ब्लड मिल पाता है जिससे लोगों को काफी दिक्कत एवं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन द्वारा इसका समुचित व्यवस्था नहीं कराया जा रहा है कि जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ परेशान होना पड़ रहा है।

नौकरशाही हावी, स्थिति जस की तस

नौकरशाही के कार्य-व्यवहार को जानने के लिए चंद दिनों की कुछ चर्चित घटनाओं पर चर्चा करते हैं। जिस पर अपने पदभार ग्रहण करने के बाद से अलग अलग मामलों में मेडिकल कॉलेज के डीन गिरीश रामटेके चर्चा में रहे है। अभी हाल ही में पानी समस्या को लेकर कमिश्नर से डॉक्टरों ने शिकायत की और कलेक्टर ने जायजा लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति पर जल्द सुधार करने निर्देश भी दिए, इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जानकरों की माने तो जबसे डीन आए है तब से स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

पूर्व सांसद ज्ञा विवादित बयान: 'बेटी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करे तो टांगें तोड़ दो'

2

0

पूर्व सांसद ज्ञा विवादित बयान: 'बेटी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करे तो टांगें तोड़ दो'

अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, उन्होंने 'लव जिहाद' के संदर्भ में हिंदू माता-पिता को सलाह दी है कि यदि उनकी बेटियाँ उनकी बात नहीं मानतीं या किसी अन्य धर्म के व्यक्ति से शादी करने की जिद करती हैं, तो उन्हें मारपीट कर और उनकी टांगें तोड़कर भी रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए ही ताड़ना देते हैं।

Loading...

Oct 19, 2025just now

सु्प्रीम फैसला: MP में GNM-ANM कोर्स में अब किसी भी स्ट्रीम के 12वीं पास को मिलेगा प्रवेश, बायोलॉजी की अनिवार्यता खत्म

2

0

सु्प्रीम फैसला: MP में GNM-ANM कोर्स में अब किसी भी स्ट्रीम के 12वीं पास को मिलेगा प्रवेश, बायोलॉजी की अनिवार्यता खत्म

सर्वोच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के उस मनमाने निर्णय को रद्द कर दिया है, जिसमें GNM और ANM कोर्स के लिए 12वीं में बायोलॉजी विषय को अनिवार्य कर दिया गया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य में प्रवेश इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के नियमों के आधार पर होगा, जिससे आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी इन रोजगारोन्मुख कोर्सों में दाखिला ले सकेंगे। कोर्ट ने साथ ही इन नर्सिंग कोर्सों की प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया है।

Loading...

Oct 19, 2025just now

भोपाल दिवाली हंगामा: गौतम नगर में पटाखा जब्त करने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, पार्षदों ने लगाई उठक-बैठक

3

0

भोपाल दिवाली हंगामा: गौतम नगर में पटाखा जब्त करने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, पार्षदों ने लगाई उठक-बैठक

भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में दिवाली से एक दिन पहले पुलिस ने बिना लाइसेंस वाले फुटपाथ दुकानदारों के पटाखे जब्त किए। नाराज व्यापारियों और पार्षदों ने थाने के बाहर 'पुलिस तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

Loading...

Oct 19, 2025just now

दीपावली और छठ पूजा के लिए भोपाल रेल मंडल ने आरक्षण केंद्रों (PRS) के समय में किया बदलाव

3

0

दीपावली और छठ पूजा के लिए भोपाल रेल मंडल ने आरक्षण केंद्रों (PRS) के समय में किया बदलाव

भोपाल रेल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई आवाजाही और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण केंद्रों (Passenger Reservation System - PRS) के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।

Loading...

Oct 19, 2025just now

जबलपुर स्टेशन पर समोसे के बदले वेंडर ने उतरवाई यात्री की घड़ी: वीडियो वायरल होने के बाद वेंडर गिरफ्तार, लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

4

0

जबलपुर स्टेशन पर समोसे के बदले वेंडर ने उतरवाई यात्री की घड़ी: वीडियो वायरल होने के बाद वेंडर गिरफ्तार, लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक रेलवे वेंडर की अनुचित हरकत के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Loading...

Oct 19, 202558 minutes ago