छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। राजनगर, लवकुशनगर और गौरिहार के बाद अब हरपालपुर में भी आधा दर्जन ड्रोन दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत। पुलिस जांच में जुटी लेकिन अब तक असली वजह सामने नहीं आई।
By: Yogesh Patel
हाइलाइट्स:
छतरपुर, स्टार समाचार वेब
पिछले लगभग एक सप्ताह से जिले के अलग-अलग इलाकों में रात के वक्त संदिग्ध ड्रोन उड़ने की खबरों ने लोगों को बेचैन कर दिया है। बीती रात हरपालपुर क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में ड्रोन दिखने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले राजनगर, लवकुशनगर और गौरिहार क्षेत्र में ड्रोन देखे गए थे। कई स्थानों से पुलिस ने ड्रोन जप्त भी किए हैं लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में रात के वक्त ड्रोन दिखने से लोग दहशत में है और ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि यह ड्रोन किसी बड़ी साजिश का हिस्सा न हों। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला हरपालपुर थान क्षेत्र के ग्राम काकुनपुरा से सामने आया है, जहां के ग्रामीणों ने आसमान में एक साथ करीब आधा दर्जन ड्रोन उड़ने का दावा किया है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन दिखने के तुरंत बाद उन्होंने डायल-112 पर सूचना दी थी और अगली सुबह हरपालपुर थाना में भी शिकायत की। हालांकि जब इस संबंध में हरपालपुर थाना प्रभारी संजय राय से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी उनके पास न होने और जांच कराने की बात कही। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह ड्रोन पिछले दो दिनों से क्षेत्र में दिख रहे हैं और इसी बीच क्षेत्र के कुछ स्थानों से चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया है।
जिले के अन्य इलाकों में दिख चुके हैं ड्रोन
हरपालपुर से पहले जिले के राजनगर, लवकुशनगर और गौरिहार क्षेत्र के गांवो में ड्रोन देखे गए ग्रामीणों में भय व्याप्त है।