IMD ने 15, 16 और 17 दिसंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल, अरुणाचल, केरल, तमिलनाडु में जमकर बारिश होगी, जबकि उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है। दिल्ली और राजस्थान में ठंड बढ़ेगी।
By: Ajay Tiwari
Dec 14, 20257:04 PM
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न राज्यों में आगामी 15, 16 और 17 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई पहाड़ी और दक्षिणी राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है, जबकि उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश: मानसून सीजन में जोरदार बारिश देखने के बाद, राज्य में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों (15, 16 और 17 दिसंबर) को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अरुणाचल प्रदेश: मानसून के बाद थम चुके बारिश के दौर ने अब फिर से गति पकड़ ली है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 15, 16 और 17 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में जमकर बादल बरसेंगे।
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख: इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार और पुडुचेरी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान मैदानी क्षेत्रों में तेज़ हवा-आंधी चलने का भी अलर्ट दिया गया है।
दिल्ली और राजस्थान में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम ने अलग करवट ली है और ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 15, 16 और 17 दिसंबर को इन दोनों राज्यों में ठंड का असर बना रहेगा, हालांकि अभी शीतलहर चलने की कोई संभावना नहीं है।