इंदौर क्राइम ब्रांच ने 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत ₹5.50 लाख) के साथ समीर खान को गिरफ्तार किया। आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ से इंदौर में ड्रग्स सप्लाई करने आया था।
By: Ajay Tiwari
Nov 15, 20256:01 PM
हाइलाइट्स
इंदौर. स्टार समाचार वेब
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹5 लाख 50 हजार रुपए है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि राजस्थान का एक तस्कर समीर खान इंदौर आने वाला है और ब्राउन शुगर की खेप सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया। एम.पी.ई.बी. पोलोग्राउंड अंडर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर खान पुत्र बारम खान बताया, जो राजस्थान के प्रतापगढ़ का निवासी है। तलाशी लेने पर उसके पास से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी समीर खान प्रतापगढ़ से यह खेप लेकर आया था। क्राइम ब्रांच पहले भी प्रतापगढ़ के कई तस्करों को पकड़ चुकी है। अब टीम इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि समीर खान यह ब्राउन शुगर किससे लाया था और इंदौर में किन लोगों को इसकी सप्लाई करने वाला था।