केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा हो गई है। जानिए, सुपरस्टार ममूटी ने 'भ्रमयुगम' के लिए जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, जबकि 2024 की हिट फिल्म 'मंजुमल बॉयज़' बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म।
By: Ajay Tiwari
Nov 03, 20255:56 PM
तिरुवनंतपुरम: सटार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
बहुप्रतीक्षित 'केरल स्टेट अवॉर्ड 2025' के विजेताओं की घोषणा सोमवार को कर दी गई है। इस बार के पुरस्कारों में दिग्गज अभिनेता ममूटी (Mammootty) का दबदबा देखने को मिला, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'मंजुमल बॉयज़' (Manjummel Boys) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film) घोषित किया गया है।
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी को उनकी हॉरर फिल्म 'भ्रमयुगम' (Bramayugam) में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। साल 2024 में रिलीज़ हुई यह फिल्म 17वीं शताब्दी के मालाबार की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। 'भ्रमयुगम' के लिए ममूटी के अलावा, क्रिस्टो जेवियर ने भी सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर (Best Background Score) का पुरस्कार जीता है।
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'मंजुमल बॉयज़' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता है। 2024 में रिलीज़ हुई इस सर्वाइवल थ्रिलर ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीता था। फिल्म में सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और बालू वर्गीज जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।
बेस्ट फ़िल्म - 'मंजुम्मेल बॉयज़'
बेस्ट एक्टर- ममूटी ('ब्रह्मयुगम')
बेस्ट एक्ट्रेस- शामला हमज़ा
बेस्ट डायरेक्टर - चिदम्बरम एस पोडुवल ('मंजुम्मेल बॉयज़')
बेस्ट चरित्र आर्टिस्ट (मेल) - सौबिन शाहिर ('मंजुम्मेल बॉयज़') और सिद्धार्थ भारतन ('ब्रह्मयुगम')
बेस्ट चरित्र आर्टिस्ट (फीमेल) - लिजोमोल जोस ('नदन्ना संभवम')
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - फासिल मुहम्मद ('Feminichi Faithima')
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - श्याजू खालिद ('मंजुमेल बॉयज़')एआरएम'
बेस्ट फ़िल्म - 'प्रेमलु'
बेस्ट दूसरी फिल्म - Feminichi Faithima
बेस्ट फ़िल्म बुक- 'Star Actresses' (राइटर सी. मीनाक्षी)
बेस्ट आर्ट डायरेक्टर - अजयन चालीसेरी
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - के एस हरिशंकर
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - ज़ेबा टॉमी
बेस्ट सॉन्ग- वेदन ('मंजुम्मेल बॉयज़')
बेस्ट कहानीकार - प्रसन्ना विथनगे ('पैराडाइज़')
बेस्ट डबिंग कलाकार - वैकोम भासी
बेस्ट कॉस्टूयम डिजाइन - समीरा सनीश ('रेखाचित्रम' और 'बोगनविलिया')