जैकी श्रॉफ ने हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' की तीसरी वर्षगांठ पर इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट करके पुरानी यादों को किया ताजा। जानें कैसे फैंस हुए इमोशनल और फिल्म से जुड़े खास पल। कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'फोन भूत' की रिलीज के 3 साल।
By: Ajay Tiwari
Nov 04, 20254:52 PM
एंटरटेंमेंट डेस्क. स्टार समाचार वेब
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' को रिलीज़ हुए आज (मंगलवार) पूरे तीन साल हो गए हैं। फिल्म की इस खास वर्षगांठ के मौके पर, एक्टर जैकी श्रॉफ ने इससे जुड़ी पुरानी और खास यादों को ताज़ा किया है। जैकी श्रॉफ का यह भावुक पोस्ट देखकर फैंस भी पुराने दिनों में लौट गए और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने लगे।

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'फोन भूत' से जुड़ी एक पुरानी क्लिप साझा की। इस क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्म फोन भूत के रिलीज के 3 साल पूरे हो गए हैं।" उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और फिल्म के सेट के पलों को याद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी में एक दिन दोनों भूतिया थीम वाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. पार्टी में दोनों को करंट लगता है, जिसके बाद उन्हें भटकती आत्मा रागिनी कैटरीना कैफ दिखने लगती है. वह तांत्रिक आत्माराम (जैकी श्रॉफ) से अपने प्रेमी को बचाने के लिए दोनों को एक बिजनेस आइडिया देती है. साथ ही वह उन दोनों को पैसा और शोहरत दिलाने में मदद करने का वादा करती है. गुल्लू और मेजर इस बात पर हामी भर देते हैं और फोन भूत हेल्पलाइन की शुरुआत करते हैं. लेकिन, कहानी में तब एक रोमांचक मोड़ आता है जब उन्हें पता चलता है कि रागिनी आत्माराम से बदला लेने के लिए उनके पास आई थी, क्योंकि इस तांत्रिक ने उसकी जिंदगी बर्बाद की थी.
फिल्म की कास्ट
गुरमित सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फोन भूत’ में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर, जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) नाम के दोस्तों की होती है, जिन्हें भूतों का बहुत शौक होता है. दोनों के घर के सामान और दीवारें भूतिया जगहों की याद दिलाती हैं.