सतना कलेक्ट्रेट परिसर के गेट नंबर तीन पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त अतिक्रमण कार्रवाई में चाय-पान की दुकानों से अवैध पेट्रोल बिक्री का मामला सामने आया। बिना लाइसेंस संचालित एक चेम्बर हाल को सील कर 10 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई और 8,200 रुपये वसूले गए।
By: Yogesh Patel
Aug 14, 2025just now
हाइलाइट्स:
सतना, स्टार समाचार वेब
जिला कलेक्ट्रेट परिसर के गेट नं. तीन के समक्ष पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से लगे चाय पान की दुकानों में पेट्रोल बिक्री का खेल सामने आया। इस दौरान एक हाल को भी सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम राहुल सिलाड़िया, सीएसपी देवेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर के गेट नं. तीन के बाहर स्थित गुमटी को हटाने की कार्रवाई शुरू की। गुमटी को हटाने के दौरान कुछ में अवैध डीजल-पेट्रोल मिला। बताया गया कि इन दुकानदारों के द्वारा प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरकर बिक्री की जाती है। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने पाया कि वैध लाइसेंस के बावजूद कुछ लोगों ने अपने चेम्बर के बाहर अवैध कब्जा कर रखा है।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कई चेम्बर में अधिवक्ताओं के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति कथित रूप से रजिस्टर्ड मारगेज का व्यवसाय कर रहे थे, इनसे लाइसेंस उपस्थित करने के लिए कहा गया लेकिन कोई भी वैध लाइसेंस उपस्थित नहीं कर सका।
लिहाजा पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने हाल को सील करते हुए दस के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 8 हजार 200 रुपए का सम्मन शुल्क वसूला गया।