आज की सुर्खियां मदर ऑफ ऑल डील... धार्मिक मर्यादा और प्रशासनिक निष्ठा के बीच के टकराव से लेकर मध्य प्रदेश के विकास पथ पर बढ़ते कदमों तक फैली हुई हैं।
By: Ajay Tiwari
Jan 28, 20265:00 AM
नमस्कार!
आज की सुर्खियां मदर ऑफ ऑल डील... धार्मिक मर्यादा और प्रशासनिक निष्ठा के बीच के टकराव से लेकर मध्य प्रदेश के विकास पथ पर बढ़ते कदमों तक फैली हुई हैं। जहाँ एक ओर प्रयागराज में शंकराचार्य विवाद पर उमा भारती के तीखे सवालों और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा योगी आदित्यनाथ के समर्थन में दिए जा रहे इस्तीफों ने देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वहीं र यूजीसी (UGC) की नई नीति के विरोध में छात्र आंदोलन तेज हो गया है। मध्य प्रदेश से भी बड़ी खबरें हैं—कैबिनेट ने पचमढ़ी को बड़ी राहत दी है और ऊर्जा क्षेत्र में 60,000 करोड़ के ऐतिहासिक समझौतों पर मुहर लगी है।
नई दिल्ली। भारत और यूरोपिय संघ के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता साइन हो चुका है। 18 साल की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने नई दिल्ली में इसे हरी झंडी दिखा दी है। यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक-2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा- यूरोपीय देशों से भारत की डील को लोग दुनिया में मदर ऑफ ऑल कह रहे हैं। विस्तार से पढ़ें..
भोपाल। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उत्तर प्रदेश प्रशासन के बीच का गतिरोध अब एक बड़े राजनीतिक और धार्मिक विवाद में बदल गया है। इस संवेदनशील मुद्दे पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती के हालिया ट्वीट्स ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। विस्तार से पढ़ें...
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के बाद अब अयोध्या में तैनात राज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत कुमार सिंह ने यह कड़ा कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए उठाया है। विस्तार से पढ़ें...
बरेली। यूजीसी के समता युग के विरोध में और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्तीफा देने वाले बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को शासन ने निलंबित कर दिया है। हालांकि, अब तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही सरकार इस्तीफा स्वीकार करेगी। मामले की जांच मंडलायुक्त बरेली भूपेंद्र एस चौधरी को दी गई है। इससे पहले देर रात शंकराचार्य ने सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर बात करते हुए कहा- पूरा सनातनी समाज आपसे प्रसन्न है। विस्तार से पढ़ें..
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने पचमढ़ी के रहवासियों को बड़ी राहत देने के साथ-साथ सिंचाई, वन्यजीव संरक्षण और युवाओं के विदेशी रोजगार के लिए करोड़ों रुपये के बजट को हरी झंडी दी है। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल। मध्यप्रदेश की प्रगति को नई गति देने के लिए राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मंगलवार को 4 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के विद्युत आपूर्ति समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। विस्तार से पढ़ें...
इंदौर। इंदौर का आरएनटी मार्ग स्थित विश्वविद्यालय परिसर मंगलवार को छावनी में तब्दील हो गया, जहाँ राजपूत करणी सेना और विभिन्न छात्र संगठनों ने यूजीसी (UGC) के नए नियमों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने न केवल कुलपति को ज्ञापन सौंपा, बल्कि परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार की 'सद्बुद्धि' की प्रार्थना भी की। विस्तार से पढ़े...
भोपाल। किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं और उद्योगों को सतत एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ट्रिपिंग की समस्या कम से कम होनी चाहिए। समाधान योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को विभागीय योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान कही। विस्तार से पढ़ें...
चलते- चलते...
हारने से ज्यादा खतरनाक हैं, कोशिश न करना.!
सुप्रभात...