नाटो ने रूस को चेतावनी दी है कि एयरस्पेस उल्लंघन पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। पोलैंड में रूसी ड्रोन गिराए जाने और एस्टोनिया में रूसी विमानों की घुसपैठ के बाद यह बयान आया। नाटो ने अनुच्छेद 5 की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसी भी हमले को पूरे गठबंधन पर हमला माना जाएगा।
By: Sandeep malviya
Sep 23, 202533 minutes ago