गुनौर उद्वहन सिंचाई परियोजना की घोषणा किसानों के लिए उम्मीद जरूर जगाती है, लेकिन बरगी नहर की तकनीकी खामियां, पानी की कमी और अधूरी टनल निर्माण ने इस योजना को संदेहों से घेर दिया है। सतना, रीवा और मैहर के किसानों को अब भी भरोसा नहीं कि गुनौर तक पानी पहुंचेगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट जिसमें नर्मदा के पानी, बरगी परियोजना के आंकड़े, ठेकेदार की मनमानी और किसानों की चिंता शामिल है।
By: Yogesh Patel
Sep 08, 202522 hours ago
बरगी नहर परियोजना से सतना-रीवा को नर्मदा जल देने का दावा अब संदेह में है। टनल निर्माण अधूरा, नहरें क्षतिग्रस्त, ठेकेदार की मनमानी और आउट ऑफ कमांड एरिया में पानी देने से किसानों के हिस्से का आवंटित पानी अधर में लटका।
By: Star News
Aug 23, 20253:21 PM