सतना और रीवा जिलों के हजारों किसानों के लिए महत्वपूर्ण बरगी नहर की टनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सांसद गणेश सिंह ने स्लीमनाबाद में टनल स्थल का निरीक्षण कर जानकारी दी कि केवल 850 मीटर कार्य बाकी है, जो दिसंबर 2025 से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। तकनीकी अमला युद्धस्तर पर कार्यरत है और जल्द ही नर्मदा जल इन जिलों की नहरों में प्रवाहित होने लगेगा।
By: Yogesh Patel
Aug 02, 20254:27 PM