सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक-1 में 11वीं कक्षा की छात्रा कल्पना जायसवाल का शव खिड़की से फंदे पर लटका मिला। कमरे की दीवार पर लिखा धमकी भरा संदेश "एक दिन सब मरोगे" मामले को और भी रहस्यमय बना रहा है। मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है, जबकि पुलिस ने इसे फिलहाल आत्महत्या का मामला बताया है। छात्र संगठनों ने न्यायिक जांच और 50 लाख की सरकारी सहायता की मांग की है।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 202542 minutes ago