मणिपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के चार उग्रवादी मारे गए। अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना के दस्ते पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। यूकेएनए एक गैर-एसओओ उग्रवादी संगठन है।
रांची से आनंद विहार जा रही ट्रेन नंबर-02877 पूजा स्पेशल में बम होने की सूचना पर रेलवे अधिकारी बेचैन हो गए। नान स्टापेज ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक कर चेक किया गया। लेकिन चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
आनन-फानन में कई पुलिस थानों की टीमें एयरपोर्ट पहुंची। पूरे एयरपोर्ट को चारों तरफ से सील करके जो अंदर हैं, उन्हें अंदर ही रोका गया। जो बाहर हैं, उन्हें बाहर ही रोका गया। बम और डॉग स्कवायड को साथ लेकर एयरपोर्ट का एक-एक कोना खंगाला गया।
श्रीलंकाई नौसेना ने रविवार को मन्नार के पास समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी नाव जब्त की। नौसेना के अनुसार, मछुआरे श्रीलंकाई जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ रहे थे।