
सतना शहर की जर्जर और गड्ढों से पटी सड़कों ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। स्टेशन रोड पर प्रेम नर्सिंग होम के सामने गड्ढे में ऑटो पलटने की घटना ने नगर निगम की लापरवाही को फिर उजागर कर दिया। सर्किट हाउस, सिविल लाइन, धवारी-महदेवा रोड सहित कई इलाकों में सड़कें मौत के जाल में तब्दील हो चुकी हैं। ऑटो चालक और आम नागरिक जिम्मेदारों की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 04, 20256:40 PM
