Home | symptoms-of-chronic-fatigue-syndrome

रीवा जिले में किसानों से महंगे दाम पर खाद बेचने की शिकायतों के बाद एसडीएम वैशाली जैन ने खुद ग्राहक बनकर जांच की। मुंह ढककर दुकान पहुंचीं एसडीएम ने जब तीन गुना दाम पर खाद लेने की बात की तो दुकानदार तैयार हो गया। तुरंत प्रशासन ने छापा मारकर दुकान सीज कर दी और स्टोर से स्टॉक जब्त किया। यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर बड़ा एक्शन, जिला विपणन अधिकारी की लापरवाही पर भी उठे सवाल।
By: Yogesh Patel
Sep 17, 202510:13 PM
