सीधी जिले में नापतौल विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता लगातार कम वजन की ठगी के शिकार हो रहे हैं। सब्जी, फल, पेट्रोल पंप से लेकर किराना दुकानों तक ईंट-पत्थरों और गलत बाट-तराजू का प्रयोग खुलेआम हो रहा है। विभागीय निष्क्रियता के चलते दुकानदार मनमानी कर रहे हैं और ग्राहकों को सही तौल नहीं मिल रहा। आमजन ने मांग की है कि नियमित जांच और कड़ी कार्रवाई से इस गोरखधंधे पर रोक लगाई जाए।
By: Yogesh Patel
Sep 08, 202515 hours ago