
पन्ना के दक्षिण वनमंडल में हॉर्सहेयर वॉर्म (Horsehair Worm) का दुर्लभ अवलोकन हुआ है। यह पतला धागे जैसा जीव झिंगुर और टिड्डे जैसे कीटों के शरीर में परजीवी बनकर विकसित होता है और बाद में पानी में निकलता है। यह जीव पूरी तरह निरापद है और जैव विविधता का संकेतक माना जाता है।