Home | रक्सौल-वटवा-ट्रेन-टाइम-टेबल
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सतना के रास्ते दो पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। रक्सौल–वटवा साप्ताहिक स्पेशल 16 ट्रिप और दानापुर–हडपसर स्पेशल 10 ट्रिप में चलाई जाएगी। दोनों ट्रेनें प्रयागराज, कटनी, इटारसी, उज्जैन सहित कई स्टेशनों पर ठहरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को भीड़भाड़ में राहत और कन्फर्म टिकट पाने में आसानी होगी।
By: Yogesh Patel
Sep 04, 20256:51 PM