सतना जिले की उचेहरा तहसील के धनिया गांव के पास सात धाराओं के बीच खुले आसमान में विराजमान हैं भूतेश्वर महादेव। सावन के तीसरे सोमवार को यहां भक्तमंडल द्वारा 16 श्रृंगार किया जाता है। मान्यता है कि रात्रि में भूत-प्रेत महादेव की आराधना करते हैं, जिससे इनका नाम 'भूतेश्वर' पड़ा। बारिश में जलमग्न होकर भी शिवलिंग की महिमा कम नहीं होती।
By: Yogesh Patel
Jul 28, 20259:46 PM