दो साल पहले की थी लव मैरिज, पति से होता था विवाद
By: Gulab rohit
भोपाल। भोपाल के गांधीनगर इलाके में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। दो साल पहले उसने लव मैरिज की थी। बीते कुछ समय से उसका पति से आए दिन विवाद होता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई बृजेंद्र मसकोले के मुताबिक रिया धनक पुत्र जगदीश धनक (21) लाऊखेड़ी में काम करती थी। करीब दो साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। महिला का एक बेटा भी है। बीती रात महिला ने अपने घर में रखा हुआ जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बुधवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। चूंकि महिला नवविवाहिता है, इसलिए अब मामले की जांच एसीपी द्वारा की जाएगी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कमरे में फांसी लगाकर टेलर ने की खुदकुशी
गांधीनगर नगर पुलिस के मुताबिक विकास मेहरा पुत्र घिसीलाल मेहरा (19) ग्वाल बस्ती में रहता था। वह पहले बूटीक पर काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह घर में सिलाई का काम कर रहा था। मंगलवार की रात को उसने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था और घर में कोई कलेश भी नहीं हुआ था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।